
देव संस्कृति विश्वविद्यालय में गौशाला प्रबंधन शिविर संपन्न – ग्राम आधारित अर्थव्यवस्था सशक्त बनाने की दिशा में उल्लेखनीय पहल
भारत के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थानों में अपनी जगह बना चुका देव संस्कृति विश्वविद्यालय पिछले दो दशकों से भी अधिक समय से उन लोगों को शिक्षित करने में लगा हुआ है जो ग्राम आधारित अर्थ व्यवस्था के माध्यम से अपना जीवन यापन कर रहे हैं। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज द्वारा संचालित देव संस्कृति विश्वविद्यालय परिसर में 23 से 28 जुलाई 2025 की तारीखों में गौशाला प्रबंधन शिविर आयोजित किया गया। शिविर के प्रतिभागियों को देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के ग्राम प्रबंधन विभाग एवं माता भगवती देवी शर्मा गौशाला के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने प्रयोगात्मक प्रशिक्षण दिया। शिविर के अंतिम सत्र में गायत्री तीर्थ शांतिकुंज के व्यवस्थापक आदरणीय श्री योगेंद्र गिरी जी ने प्रतिभागियों को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने पूज्य गुरुदेव द्वारा कृषि आधारित, गौ आधारित भारत की अर्थव्यवस्था पर दिए गए दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन को साझा किया और प्रतिभागियों के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्ति के उपरांत गौ संवर्धन के क्षेत्र में विशेष उल्लेखनीय कार्य किए जाने की आशा व्यक्त की। संबोधन के पश्चात आदरणीय व्यवस्थापक जी ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। यह शिविर नंदबाबा दुग्ध मिशन, उत्तर प्रदेश लखनऊ शासन के द्वारा प्रायोजित था