
बालोद में प्रज्ञा अभियान के लिए प्रेरक पहल
बालोद तहसील से आज अनुकरणीय समाचार प्राप्त हुआ है। शताब्दी वर्ष 2026 तक प्रज्ञा अभियान पत्रिका को गांव-गांव, घर-घर पहुँचाने के संकल्प के साथ सभी परिजनों ने सामूहिक प्रयास शुरू कर दिए हैं। हर भाई-बहिन देवता-भाव से पूज्य गुरूदेव के संदेश को नए परिजनों तक पहुँचाने का बीड़ा उठा रहे हैं।
इसी क्रम में आज 300 प्रतियों हेतु ₹24,000 का अंशदान एकत्र हुआ। योगदान देने वाले मुख्य परिजन हैं—
श्री दशरथ कलिहारी (50), श्रीमती हेमबती सिहारे (25), श्री लोचन साहू (25), श्री शिव कलिहारी (25), श्री कमल नारायण साव (25), श्री अमृत सोनी (10), श्री राजेन्द्र कुमार सिन्हा (25), श्री खेमलाल साहू (10), श्री बी एस नायडू (10), श्री त्रिलोक साहू (10), श्रीमती ललिता सोरी (10), श्रीमती मोना साहू (5), श्री मुकेश साहू (5), श्री आर.के. साहू (25), श्री युगल किशोर साहू (10), श्रीमती कुमारी साहू (5), श्रीमती निर्मला सोनवानी (5), श्री दीलिप पटेल (10), श्री संजय साहू (10)।
शांतिकुंज हरिद्वार एवं प्रज्ञा अभियान परिवार की ओर से सभी परिजनों को साधुवाद एवं मंगलकामनाएँ।