.jpg)
उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री दयाशंकर सिंह जी का देव संस्कृति विश्वविद्यालय में आगमन
उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री श्री दयाशंकर सिंह जी का देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार में आत्मीय स्वागत किया गया। अपने इस विशेष प्रवास के दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण किया और यहाँ के शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक वातावरण का अनुभव किया।
भ्रमण के दौरान श्री सिंह जी ने विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर दोनों के बीच समाज निर्माण में शिक्षा एवं संस्कृति की भूमिका, युवाओं में नैतिक जागरण और देश के भविष्य को सशक्त बनाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन विचार-विमर्श हुआ। साथ ही, परम पूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी की जन्मभूमि अनवलखेड़ा (आगरा) से लेकर उनकी कर्मभूमि हरिद्वार (शांतिकुंज) तक बस सेवा प्रारंभ किए जाने के विषय पर भी सकारात्मक चर्चा हुई, ताकि अधिक से अधिक लोग पूज्य गुरुदेव के विचारों और इस पावन धरा से जुड़ सकें।
श्री दयाशंकर सिंह जी ने विश्वविद्यालय के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान भारत की सांस्कृतिक विरासत को न केवल संरक्षित कर रहा है, बल्कि आधुनिक शिक्षा के साथ समाज में नैतिक और आध्यात्मिक चेतना का प्रसार भी कर रहा है।