
शांतिकुंज शताब्दी अस्पताल में 50 क्षय रोगियों को राशन वितरित
परम वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा जी की जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर गायत्री परिवार – शांतिकुंज एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय से सम्बद्ध शांतिकुंज शताब्दी अस्पताल द्वारा “माता भगवती अन्नपूर्णा योजना” के अंतर्गत सहानुभूति एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को चरितार्थ करते हुए हरिद्वार जनपद के 50 क्षय (TB) पीड़ितों को ”निक्षय पोषण किट्स” प्रदान की गईं ।
इस सेवा अभियान का उद्देश्य रोगियों को केवल चिकित्सकीय उपचार ही नहीं, बल्कि उनके संपूर्ण स्वास्थ्य पुनर्वास हेतु आवश्यक पोषण सहयोग प्रदान करना रहा।
इस विशेष सेवा कार्य में गायत्री परिवार के युवा प्रेरणा स्रोत एवं देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के आदरणीय प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. आर. के. सिंह जी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दी। इस अवसर पर शांतिकुंज के चिकित्सा विभाग एवं सामाजिक सेवा प्रकोष्ठ की संयुक्त पहल द्वारा रोगियों को उचित परामर्श, आहार संबंधी मार्गदर्शन एवं आत्मबल प्रदान करने हेतु भी प्रयास किए गए।
यह आयोजन पूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी के ‘सेवा ही साधना है’ के मंत्र को चरितार्थ करने की दिशा में एक प्रेरणादायी प्रयास रहा।