
देव संस्कृति विश्वविद्यालय में “The Resilient Leader: Mastering Stress for Higher Performance” विषयक पर विशेष कार्यशाला का सफल आयोजन, प्रबंधकों ने सीखा तनाव प्रबंधन का विज्ञान!
|| हरिद्वार, १० जुलाई ||
*गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय के परिकर में* Havells, SIDCUL के प्रबंधकों हेतु “The Resilient Leader: Mastering Stress for Higher Performance” विषय पर एक दिवसीय विशेष कार्यशाला का सफल आयोजन दिनांक १० जुलाई २०२५ को संपन्न हुआ।
बता दे कि *इस विशेष कार्यशाला का आयोजन देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी के विशेष मार्गदर्शन में किया गया।* कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं पारंपरिक तिलक स्वागत के साथ हुआ, जिसके पश्चात प्रतिभागियों ने विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक दृष्टि, सामूहिक प्रार्थना और उद्देश्य पर आधारित परिचयात्मक सत्र में सहभागिता की।
इस अवसर पर तनाव प्रबंधन, कार्यक्षमता वृद्धि एवं नेतृत्व कौशल में संतुलन बनाए रखने के लिए प्रेरक दिशा प्राप्त हुई, जिसमें तनाव रहित जीवन, आंतरिक स्थिरता और ऊर्जा प्रबंधन की व्यावहारिक विधियों पर विशेष बल दिया गया। स्मृति चित्र लेकर इस पल को संजोया गया।
कार्यशाला में Music Therapy के माध्यम से तनाव प्रबंधन का अनुभव, शांतिकुंज परिसर का प्रेरक भ्रमण एवं भोज प्रसाद प्रतिभागियों के लिए आंतरिक शांति, आत्म-जागरूकता और मन की स्थिरता का अवसर बना।
आगे के सत्र में तनाव प्रबंधन की आधुनिक एवं पारंपरिक पद्धतियों, समय प्रबंधन, और संतुलित नेतृत्व कौशल की व्यावहारिक जानकारी प्रदान की गई। Accupressure Therapy सत्र के माध्यम से सरल एवं प्रभावी तकनीकों का अभ्यास कर प्रतिभागियों ने स्वयं के स्वास्थ्य एवं कार्यक्षमता को बेहतर बनाने का संकल्प लिया।
कार्यशाला का समापन गंगा दर्शन एवं सामूहिक मनन-चिंतन के साथ हुआ, जहाँ सभी ने आत्मिक शांति एवं ऊर्जा का अनुभव करते हुए जीवन में नई प्रेरणा प्राप्त की।
यह आयोजन व्यावसायिक जीवन में तनाव प्रबंधन, नेतृत्व में आत्म-संयम और दक्षता की दिशा में एक सशक्त पहल रहा, जो देव संस्कृति विश्वविद्यालय की Value-Based Leadership and Holistic Development की संकल्पना को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।