
स्वदेशी और स्वाभिमान की पुकार—‘अखिल भारतीय पूर्णकालिक एवं प्रशिक्षक स्वावलंबी भारत अभियान’ का भव्य शुभारंभ
संघर्षमय समय में आत्मनिर्भरता ही वास्तविक स्वतंत्रता है। — पूज्य गुरुदेव
दिनांक 28 मई 2025 को देव संस्कृति विश्वविद्यालय में ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ’ एवं विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 5 दिवसीय कार्यक्रम ‘अखिल भारतीय पूर्णकालिक एवं प्रशिक्षक स्वावलंबी भारत अभियान’ का उद्घाटन देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर अनेक विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही, जिनमें वरिष्ठ संघ प्रचारक एवं अखिल भारतीय संघटक श्री कश्मीरी लाल जी, अखिल भारतीय सह-संयोजक (स्वावलंबी भारत) श्री जितेन्द्र गुप्ता जी, स्वर्णिम भारत वर्ष फाउंडेशन के चेयरमैन एवं वर्ग पालक श्री सतीश चावला जी, तथा अखिल भारतीय विचार विभाग प्रमुख एवं वर्ग प्रमुख डॉ. राजीव कुमार जी प्रमुख रूप से सम्मिलित हुए। इस भव्य आयोजन में देश भर से आए प्रशिक्षक, शांतिकुंज, विश्वविद्यालय के कार्यकर्ता भाई बहन उपस्थित थे।
आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में युवाओं को भारतीयता, स्वदेशी और आत्मनिर्भरता जैसे मूल्यों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
यह उद्घाटन समारोह केवल एक कार्यक्रम न होकर आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करने की दिशा में एक सशक्त पहल सिद्ध हुआ।