
देव संस्कृति विश्वविद्यालय, पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य शताब्दी हॉस्पिटल, शांतिकुंज एवं मेदांता हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर सम्पन्न
देव संस्कृति विश्वविद्यालय, पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य शताब्दी हॉस्पिटल, शांतिकुंज एवं मेदांता हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयास से नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का सफल आयोजन आज बुधवार, 30 अप्रैल 2025 को पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य शताब्दी हॉस्पिटल, शांतिकुंज में सम्पन्न हुआ।
शिविर का उद्घाटन देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी द्वारा सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधन से डॉ. मंजू जी, श्री गोपाल राजक जी, डॉ. उमाकांत इंदोलिया जी, तोरण जी तथा अन्य अस्पताल स्टाफ की गरिमामयी उपस्थिति रही।
मेदांता हॉस्पिटल की 14 सदस्यीय विशेषज्ञ टीम विशेष रूप से शिविर में पहुँची, जिसका नेतृत्व टीम समन्वयक डॉ. सम्राट जी ने किया। इनके साथ डॉ. हिमांशु पुनिया (कार्डियोलॉजिस्ट), डॉ. रमेश झा (इंटरनल मेडिसिन) सहित वरिष्ठ चिकित्सकगण उपस्थित रहे।
शिविर में जनरल फिजिशियन, कार्डियोलॉजिस्ट एवं सीनियर कंसल्टेंट स्ट्रोक सेवाएं नि:शुल्क प्रदान की गईं। प्रतिभागियों को नि:शुल्क ओपीडी, परामर्श, दवाइयाँ तथा समस्त परीक्षण एवं जाँचें उपलब्ध कराई गईं। अब तक 200 से अधिक लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया।
यह सेवा शिविर, जनकल्याण के लिए किए जा रहे प्रयासों की एक और महत्वपूर्ण कड़ी सिद्ध हुआ है।