
प्रोफेशनल, वर्किंग एवं मिशन की दूसरी या तीसरी पीढ़ी के युवाओं संग आत्मीयतापूर्ण संगोष्ठी एवं श्रद्धासंवर्धन जनसंपर्क अभियान
ऑस्ट्रेलिया प्रवास
२६ अप्रैल २०२५ ( पर्थ )
ऐतिहासिक ऑस्ट्रेलिया प्रवास के द्वितीय सप्ताह के अंतिम दिन पर्थ के दूर सुदूर क्षेत्रों में कार्यरत युवा प्रोफेशनल्स एवं मिशन की दूसरी अथवा तीसरी पीढ़ी के युवा एक साथ एकत्र हुए। युवाओं के आदर्शों अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा प्रतिनिधि आदरणीय डॉ . चिन्मय पंड्या जी संग विशेष पारस्परिक चर्चा एवं मार्गदर्शन का क्रम सम्पन्न किया। युवाओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया एवं भविष्य में युवाओं की विशिष्ठ भूमिका के संदर्भ में परिचर्चा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।
जीवन के समस्त क्षेत्रों में सफलता के नए मानक गढ़ते एवं जीवन में सफलता से ज्यादा सार्थकता के महत्व का संदेश प्रदान करते आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी सरीखे आदर्श व्यक्तित्व को समक्ष पाकर युवा अत्यंत प्रभावित हुए।
श्रद्धासंवर्धन जनसंपर्क का विशिष्ट क्रम ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप के छह विभिन्न प्रांतों के सैकड़ों घरों एवं हजारों परिजनों से मध्य से होता हुआ पर्थ के घर घर में भी आत्मीयता से प्रगतिशील रहा।