
प्रज्ञा अभियान — ज्ञानयज्ञ की मशाल लिए, आत्मीयता के विस्तार संग युग निर्माण की ओर
राजस्थान प्रांत में प्रज्ञा अभियान पाक्षिक को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। यह केवल एक पत्रिका का वितरण नहीं, बल्कि विचार क्रांति की एक सशक्त पहल है — आत्मनिर्माण से लेकर राष्ट्र निर्माण तक का जागरण अभियान।
शांतिकुंज (हरिद्वार) से जोन प्रभारी आदरणीय श्री गौरीशंकर सैनी जी के मार्गदर्शन में यह अभियान जोधपुर से प्रारंभ होकर अब अलवर, कोटा एवं जयपुर की ओर तेजी से अग्रसर है। इन नगरों में 1000+ पाठकों को जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया है, जिसमें सभी जिलों के कार्यकर्त्ता तन-मन से जुटे हैं।
जयपुर जिले से आदरणीया विभा अग्रवाल जीजी एवं श्री संजय गुप्ता जी ने 150-150 प्रतियों का वितरण संकल्प लेकर 300 प्रतियों हेतु धनराशि केंद्र में समर्पित की। अगले 1-2 दिनों में अन्य भाई-बहिनों के संकल्पों से 600 प्रतियों तक की योजना साकार होने जा रही है। यह प्रेरणा अलवर से डॉ. सरोज गुप्ता जी द्वारा साझा की गई भावना से उपजी है।
इस प्रकार एक जिले से दूसरे जिले तक विचारों की यह मशाल जलती जा रही है। शीघ्र ही जयपुर भी 1000+ पाठकों के लक्ष्य को पूर्ण करेगा — यही है प्रज्ञा अभियान की आत्मीय सफलता की कहानी।
---
#प्रज्ञा_अभियान #ज्ञानयज्ञ #युगनिर्माण #गायत्रीपरिवार #अलवर #जोधपुर #कोटा #जयपुर