
ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप के प्रत्येक महत्वपूर्ण राज्य एवं क्षेत्रों संग सैकड़ों घरों में परिवारों से जनसंपर्क, हजारों परिजनों से भेंट, सार्वजनिक आयोजन श्रृंखला सम्पन्न करके दो सप्ताह में अविराम प्रचंड पुरुषार्थ कर ऐतिहासिक ऑस्ट्रेलिया दौरे की पूर्णता एवं आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी की पर्थ से भारत वापसी।
ऑस्ट्रेलिया प्रवास
२६-२७ अप्रैल २०२५ ( पर्थ )
ऋषियुग्म के सतत संरक्षण, परम श्रद्धेय डॉ. साहब एवं परम श्रद्धेया जीजी के मार्गदर्शन में मिशन के इतिहास में मील का पत्थर साबित होने वाली ऑस्ट्रेलिया के छह महत्वपूर्ण प्रांतों की यात्रा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।
सिडनी, ब्रिसबेन, कैनबरा, मेलबर्न, एडिलेड और पर्थ में विगत दो सप्ताह में विश्राम रहित अविराम कार्य कर आखिल विश्व गायत्री परिवार प्रतिनिधि डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने ब्रह्ममुहुर्त में पर्थ से भारत के लिए प्रस्थान किया।
देर रात पर्थ में सक्रिय कार्यकर्ताओं की गोष्ठी में पाथेय प्रदान कर भविष्य की योजनाओं एवं गतिविधियों हेतु अपनों से अपनी बात में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया।
ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप की यह ऐतिहासिक यात्रा आने वाले समय में अत्यंत शुभ परिणाम लेकर आयेगी । परिजनों नए उत्साह एवं भाव से भर गए एवं मिशन की गतिविधियों को और नए आयाम मिले।