.jpg)
शोध, संस्कार और सौम्यता के संगम से सुसज्जित उपलब्धि
देव संस्कृति विश्वविद्यालय के पर्यटन विभाग के संकाय सदस्य डॉ. अरुणेश पाराशर जी को इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (IHM) एवं ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय, देहरादून द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में आमंत्रित किया गया, जहाँ उन्होंने “टेक्नोलॉजी के साथ एथिक्स नियमों” विषय पर सारगर्भित प्रस्तुति दी, जिसे विशेषज्ञों द्वारा विशेष सराहना प्राप्त हुई।
इसी क्रम में ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के सप्तदिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत “रिसर्च फिलॉसफी” पर उनके विचारों ने शिक्षकों के अंतर्मन को स्पर्श किया।इस विद्वत्तापूर्ण योगदान हेतु उन्हें सम्मान-पत्र प्रदान किया गया।
इस उपलब्धि के लिए डॉ. अरुणेश पाराशर जी को देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी का आशीर्वाद एवं शुभकामनाएँ प्राप्त हुईं।
यह उपलब्धि शोध और संस्कृति के संगम से उभरती उस धारा की प्रतीक है, जो यथार्थ और आदर्श के मध्य सेतु का कार्य करती है।