
श्रद्धा संवर्धन घर-घर जनसंपर्क अभियान,कार्यकर्ता गोष्ठी एवं ऑस्ट्रेलिया प्रवास के पांचवे चरण के लिए प्रातः मेलबर्न से एडिलेड प्रस्थान।
घर-घर अलख जगाने और जमाने को बदलने के युगऋषि के पावन उदघोष को चरितार्थ करते आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ऑस्ट्रेलिया के प्रांत-प्रांत, शहर-शहर, घर-घर में सघन जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं । ऑस्ट्रेलिया प्रवास का यह अवसर करवट लेकर नई ऊंचाइयों की ओर आरोहण कर रहे मिशन के लिए अत्यंत ऐतिहासिक है।
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने पूज्य गुरुवर के संस्मरण साझा किए एवं स्मरण कराया “वी आर ए टीचिंग इंस्टीट्यूशन, नॉट ए प्रीचिंग इंस्टीट्यूशन” अर्थात हमें व्यक्तित्व से, आचरण से, आत्मपरिष्कार से आए स्वयं के बदलावों से समाज को दिशा प्रदान करनी है । पीड़ित मानवता की सेवा करने का प्रयास जीवन में निरंतर जारी रखना है । कार्यकर्ता भाइयों-बहनों की जिज्ञासा पर ज्योति कलश यात्रा के आयोजन, स्वरूप एवं कार्यक्रम विषय पर विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया । अंतर्मन की स्वच्छता की महत्ता से सभी को अवगत कराया एवं ज्योति कलश के आगमन की पूर्व व्यवस्था हेतु साधना अनुष्ठान हेतु प्रेरित किया।
मेलबर्न में ऐतिहासिक आयोजनों की श्रृंखलाओं एवं श्रद्धासंवर्धन जनसंपर्क से जन-जन को प्रेरणाएं प्रदान कर आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने ऑस्ट्रेलिया प्रवास के पांचवें चरण हेतु मेलबर्न से एडिलेड के लिए प्रस्थान किया।