
एडिलेड प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन सम्पन्न, युग निर्माण सत्संकल्प का सभी ने समवेत स्वर में किया पाठ एवं ब्रह्ममुहुर्त में ऑस्ट्रेलिया प्रवास के छठवें चरण में एडिलेड से पर्थ के लिए प्रस्थान
गायत्री परिवार की कालजयी यात्रा में आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी का यह ऑस्ट्रेलिया प्रवास ऋषियुग्म के आशीर्वाद एवं एक दशक पूर्व ऑस्ट्रेलिया में श्रद्धेय डॉक्टर साहब एवं श्रद्धेया जीजी द्वारा गुरुकृपा से बोए विचार क्रांति के बीजों को पल्लवित, पुष्पित एवं पोषित करता एक अतुलनीय प्रयास है। ऑस्ट्रेलिया प्रवास के दूसरे सप्ताह के अंत में एडिलेड में कार्यरत २० से ज्यादा संगठनों के प्रतिनिधियों एवं प्रभावशाली प्रबुद्ध वर्ग के मध्य विशेष प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ । आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी के मार्मिक एवं भावनाओं को स्पर्श करने वाले प्रेरक उद्बोधन को सुन कर श्रोता अभिभूत हुए । अनेकों संगठनों से पधारे आत्मीय जनों ने इस भाव को अभिव्यक्त किया कि सोशल मीडिया के इस आज के इस युग में सुनने को तो उन्होंने अनेकों वक्ताओं को सुना है पर डॉ. चिन्मय पंड्या जी की प्राणवान वाणी से प्राप्त मार्गदर्शन उन्हें वर्तमान कालखंड के सबसे प्रभावी व्यक्तिव एवं वक्ता के रूप में अनुभूति प्रदान करता है। इस अवसर पर समस्त संगठनों एवं प्रबुद्ध वर्ग के परिजनों ने समवेत स्वर में नवयुग के संविधान “युग निर्माण सत्संकल्प” का भी पाठ किया एवं इसे अभियान स्तर पर विस्तारित करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में २० से ज्यादा संगठनों से पधारे गणमान्य अतिथियों द्वारा आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी को सम्मानित किया गया एवं विभिन्न संगठनों का भी परस्पर सम्मान कर उन्हें देवस्थापना एवं युग साहित्य प्रदान किया गया।
एडीलेड की युवा टीम का भी कार्यक्रम के निमित्त किए गए ऐतिहासिक पुरुषार्थ हेतु अभिनंदन किया गया।
ब्रह्ममुहुर्त में ऑस्ट्रेलिया प्रवास के छठे चरण हेतु एडिलेड से पर्थ के लिए प्रस्थान किया गया। एडिलेड से प्रस्थान के आखिरी पलों में भी आने वाले दशकों में मिशन को आगे बढ़ाने के सूत्र एवं मार्गदर्शन आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने एडिलेड की युवा टीम को आत्मीयतापूर्ण भाव से साथ बिठा कर प्रदान किए।