
आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी का गुजरात दौरा: 108 कुंडीय महायज्ञ में सहभागिता, ज्योति कलश रथ यात्रा का शुभारंभ एवं शक्तिपीठ दर्शन
108 कुंडीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ में सहभागिता के पश्चात अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रतिनिधि एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने गुजरात सरकार के पूर्व मुख्य सचिव एवं सोमनाथ ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री पी.के लहरी जी से सौजन्य भेंट की।
तदुपरांत आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी गुजरात के जोनल कार्यालय पहुँचे, जहाँ विधिवत आरती का आयोजन संपन्न हुआ। इसके पश्चात जोनल कार्यालय में उपस्थित समस्त परिजनों से आत्मीय संवाद कर, गुजरात-सौराष्ट्र क्षेत्र हेतु द्वितीय ज्योति कलश रथ यात्रा का शुभारंभ किया।
इसके उपरांत वे पूज्य गुरुदेव द्वारा वर्ष 1980 में स्थापित दहेगाम स्थित शक्तिपीठ पहुँचे। वहाँ उन्होंने गायत्री माता, पूज्य गुरुदेव एवं परम वंदनीया माता जी के दर्शन कर भावभीनी प्रार्थना अर्पित की और तत्पश्चात बायड हेतु प्रस्थान किया।