
डॉ. चिन्मय पंड्या जी के प्रेरणादायी साक्षात्कार ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख मीडिया मंचों पर — युग निर्माण का संदेश 68 भाषाओं में वैश्विक स्तर पर प्रसारित
सुप्रसिद्ध ऑस्ट्रेलियन रेडियो एवं डिजिटल मीडिया माध्यमों में आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी का साक्षात्कार । विचार क्रांति अभियान एवं युग निर्माण योजना का संदेश विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर विविध वैश्विक भाषाओं में विस्तारित करने की अभिनव पहल।
विश्व की लगभग ६८ विभिन्न भाषाओं एवं ४० लाख से ज्यादा श्रोताओं तक जाने वाली ऑस्ट्रेलियन स्पेशल ब्रॉडकास्टिंग सर्विस ( एस. बी. एस. ) रेडियो के प्रस्तोता श्री संतोष कुमार पटेल जी ने अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रतिनिधि डॉ. चिन्मय पंड्या जी संग ”ब्रिजिंग स्पिरिचुअलिटी एंड साइंस फॉर हॉलिस्टिक ग्रोथ” विषय पर साक्षात्कार किया । साक्षात्कार के क्रम में श्रोताओं को युगानुकुल प्रायोगिक समाधान प्राप्त हुए ।
प्लैनेट वैली एफ.एम. 88.6 की प्रस्तोता सुश्री मृणाल जी द्वारा ”मेंटल वेल बीइंग एंड इमोशनल रिजिलियन्स इन टूडेज वर्ल्ड” विषय पर आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी का अत्यंत ही सामयिक साक्षात्कार हुआ । मनोचिकित्सक के रूप में दशकों के अनुभव संग भारतीय ज्ञान परंपरा एवं आध्यात्मिक दृष्टिकोण को मिला कर व्यवहारिक संवाद अत्यंत उपयोगी रहा । 1987 से स्थापित प्लैनेट वैली एफ.एम. 88.6 ऑस्ट्रेलिया में अत्यंत ही लोकप्रिय प्लेटफार्म है।
२०,००० से ज्यादा स्वयंसेवकों को आपस में जोड़कर जन जन की सहायता करने वाले डिजिटल प्लेटफार्म ”हेल्प लाइन ऑस्ट्रेलिया” की प्रस्तोता सुश्री वाणी जी ने आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी की विविध कार्यक्रमों में व्यस्तताओं के मध्य ”स्पिरिचुअलिटी एंड द गायत्री मंत्र” विषय पर साक्षात्कार किया।
विचारों के बीज समस्त माध्यमों से जन जन तक संचारित करने का यह अभिनव प्रयत्न निश्चित ही अनेकों नए सदस्यों तक अखिल विश्व गायत्री परिवार की संकल्पना, अवधारण एवं कार्ययोजना को प्रभावी रूप से पहुंचाने का माध्यम बना।