
ऑस्ट्रेलिया में दिव्य ज्योति कलश का शुभागमन एवं कार्यकर्ताओं से आत्मीयतापूर्ण वातावरण में अपनों से अपनी बात
ऑस्ट्रेलिया में दिव्य ज्योति कलश का शुभागमन अत्यंत ही शुभ प्राकृतिक वातावरण में वरुण देवता के दिव्य अभिसिंचन के रूप में वर्षा की बूंदों संग सिडनी में हुआ । परिजनों ने दिव्य ज्योति कलश का भावपूर्ण स्वागत अभिनंदन किया। अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रतिनिधि आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने कार्यकर्ता भाइयों बहनों की उपस्थिति में ज्योति कलश का पूजन किया । विधिवत साधना अनुष्ठान संग ऑस्ट्रेलिया में ज्योति कलश यात्रा हेतु कार्ययोजना के संदर्भ में आत्मीयतापूर्ण वातावरण में कार्यकर्ताओं से अपनों से अपनी बात की एवं जन्मशताब्दी वर्ष २०२६ हेतु व्यक्तिगत एवं सामूहिक स्तर पर क्षमता, योग्यता, प्रतिभा नियोजित कर साधनात्मक पुरुषार्थ हेतु प्रेरित किया ।
डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने “नवयुग के संविधान” की महत्ता से जन-जन को अवगत कराया एवं समवेत स्वर में पाठ कर युग निर्माण सत्संकल्प जन जन तक पहुंचाने के अभियान हेतु सभी को मार्गदर्शन भी प्रदान किया ।
सिडनी में आरम्भिक अनुष्ठान के उपरांत आने वाले समय में भविष्य में ज्योति कलश यात्रा ऑस्ट्रेलिया के विविध स्थानों तक जाएगी एवं जनमानस में नूतन ऊर्जा एवं उज्वल भविष्य के प्रति नवल उत्साह को उत्पन्न करेगी।