
ब्रिसबेन में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन एवं दीपयज्ञ का आयोजन
सांस्कृतिक एवं जैव विविधता से भरे ऑस्ट्रेलिया के राज्य क्वींसलैंड की राजधानी एवं ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े शहर ब्रिसबेन जो ऐतिहासिक अश्वमेध यज्ञ का भी साक्षी रहा है में आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी के शुभागम से परिजनों में अद्भुत उत्साह है । दूर - सुदूर क्षेत्रों से गायत्री परिजन आत्मीयता हृदय में लिए आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी से भेंट करने एवं मार्गदर्शन प्राप्त करने हेतु पधारे ।
आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने अपने दीपक स्वयं बनने एवं अखंड दीपक, परम वंदनीया माता जी की जन्मशताब्दी वर्ष २०२६ के निमित्त पूर्ण प्राण प्रण से जुट पड़ने का संदेश प्रदान किया ।
ब्रिसबेन अश्वमेध यज्ञ में सक्रिय योगदान प्रदान करने वाले आत्मीय परिजनों को आदरणीय डॉ चिन्मय पंड्या जी ने विशेष रूप से सम्मानित किया।
परिजनों ने इन पलों के अनुभवों एवं भावों को स्नेहपूर्वक हृदयंगम किया।