
मेलबर्न ( ऑस्ट्रेलिया ) आगमन एवं “ज्योति कलश यात्रा : योजना एवं स्वरूप के संदर्भ में कार्यकर्ता गोष्ठी
आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी आस्ट्रेलिया प्रवास के क्रम में सिडनी, ब्रिसबेन,कैनबरा के सफलतम आयोजनों को सम्पन्न करते हुए मेलबर्न पधारे । मेलबर्न एयरपोर्ट पर गायत्री परिजनों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया ।उत्साहित परिजनों ने समवेत स्वर में यही भाव अभिव्यक्त किया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार के वैश्विक विस्तार एवं प्रभाव में आदरणीय डॉ चिन्मय पंड्या जी के इस सघन ऑस्ट्रेलिया प्रवास का एक अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान होगा ।
अपनों से अपनी बात के क्रम में आत्मीयतापूर्ण वातावरण में “ज्योति कलश यात्रा : योजना एवं स्वरूप” के संदर्भ में कार्यकर्ता भाइयों बहनों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया । ऋषियुग्म के बोए विचार क्रांति के बीज समस्त विश्व में हैं हमें घर- घर, जन-जन के बीच जाना है एवं विश्व मानवता के हित सबको जोड़ना है,जगाना है ।
मिशन के विविधतापूर्ण स्वरूप में प्रत्येक व्यक्ति के लिए स्थान है । जनसेवा और आत्म परिष्कार दोनों को साथ साथ लेकर चलने की प्रेरणा संग परिजनों को अनेकों जिज्ञासाओं का समाधान आदरणीय डॉ चिन्मय पंड्या जी के माध्यम से प्राप्त हुआ।