
मेलबर्न गायत्री परिवार की गतिविधियों एवं ज्योति कलश यात्रा के संदर्भ में कार्यकर्ता गोष्ठी एवं श्रद्धावान नई पीढ़ी का दीक्षा संस्कार सम्पन्न।
युगतीर्थ,गायत्री तीर्थ, नवयुग की गंगोत्री की दिव्य तीर्थ चेतना संग ऋषियुग्म का आशीर्वाद एवं श्रद्धेय डॉ., साहब श्रद्धेया जीजी का प्यार लेकर परिजनों के बीच ऑस्ट्रेलिया प्रवास के क्रम में मेलबर्न में आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने आत्मीयता पूर्ण वातावरण में कार्यकर्ताओं से संवाद किया । पारस्परिक चर्चा में कार्यकर्ताओं ने विविध आयोजनों, भविष्य की योजनाओं एवं साधनापरक विषयों पर आपसे मार्गदर्शन प्राप्त किया । परिजनों ने अभिव्यक्त किया कि स्वयं में निहित अपार संभावनाओं से जितना वे अवगत थे आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी के ऊर्जावान मार्गदर्शन एवं परस्पर संवाद ने सभी को उनकी निहित संभावनाओं का बोध कराया।
दीक्षा संस्कार के क्रम में दीक्षा संस्कार की पृष्ठभूमि के संदर्भ में सभी आत्मीय सदस्य आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी की प्राणवान वाणी से दिव्य संदेश सुनकर अभिभूत हुए । नन्हें नन्हें बच्चे, युवा, वृद्ध सभी वर्ग के सदस्यों ने दीक्षा क्रम में श्रद्धापूर्वक प्रतिभाग कर अपने जीवन में रूपांतरण की नई यात्रा को आरंभ किया।
मेलबर्न में गायत्री परिवार की गतिविधियों को तीव्रतर करने में आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी का यह ऐतिहासिक दौरा एक मील का पत्थर साबित होगा हर परिजन का यही भावपूर्ण उद्गार रहा।