
मेलबर्न में सुसंस्कारित नई पीढ़ी को गढ़ने के निमित्त चल रही बालसंकारशाला से जुड़े नन्हें बच्चों एवं अभिभावकों का समागम
ऑस्ट्रेलिया प्रवास में क्रमशः सिडनी, ब्रिसबेन, कैनबरा में सफलतम आयोजन करते हुए चौथे चरण में मेलबर्न पधारे आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी की गरिमामई उपस्थिति में मेलबर्न में सुसंस्कारित नई पीढ़ी को गढ़ने के निमित्त चल रही बालसंकारशाला से जुड़े नन्हें बच्चों एवं अभिभावकों का समागम आयोजित किया गया।
ऋषियुग्म द्वारा दशकों पहले बोए विचार क्रांति के बीजों की लहलहाती फसल कुछ ऐसी दृश्यमान हुई कि ऑस्ट्रेलिया की भूमि पर इस आयोजन में ऐसे कई अभिभावक मिले जो स्वयं अपने दादा-दादी, नाना-नानी के माध्यम से किसी न किसी रूप में गायत्री परिवार से पूर्व से जुड़े रहे । आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी के समक्ष सभी ने हृदय के भावों को अभिव्यक्त किया एवं परस्पर संवाद में अपनी भावाभिव्यक्ति की एवं जिज्ञासाओं का समाधान पाया।
अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा संचालित बालसंस्कारशाला से बच्चों में आए सकारात्मक प्रभाव एवं बदलावों से सभी अत्यंत प्रभावित थे। सभी ने बालसंस्कारशालाओं को ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों में विस्तार देने का संकल्प लिए।
नन्हें बच्चों ने आदरणीय डॉ. चिन्मय पंड्या जी से असीम प्रेम पाया एवं इन सुखद दृश्यों को देखकर अभिभावकों का हृदय कृतज्ञता से भरा आया। सभी अभिभावकों ने शांतिकुंज पधारने का भाव व्यक्त किया एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार जैसे विश्वस्तरीय प्रामाणिक परिवार से किसी भी रूप में जुड़ने को अपने जीवन का परम सौभाग्य बताया।